पर्दाफाश न्यूज़ टीम
बढ़नी, सिद्धार्थनगर
टाप टेन का व रजिस्टर्ड गैंग डी-11का सक्रिय असलहा व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ बढ़नी चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त की जानकारी देते हुए बढ़नी चौकी प्रभारी महेश सिंह ने बताया कि अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर विजय ढुल के दिशा निर्देशन , अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर मायाराम वर्मा व पुलिस उपाधीक्षक, शोहरतगढ श्री सुनील सिंह के कुशल मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री आर. बी सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरुवा के नेतृत्व मे पुलिस व एसएसबी के संयुक्त गस्त के दौरान वृहस्पतिवार को समय 18.15 वजे ग्राम कल्लनडीहवा के पास से चांद अली पुत्र हैदर अली सा. वार्ड नंबर 09 रामजानकी नगर कस्बा बढ़नी थाना ढेबरुवा जिला सिदार्थनगर जो मुकदमा अपराध संख्या 178/19 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर ऐक्ट थाना ढेबरुवा सिदार्थनगर को नाजायज़ एक अदद 315 बोर कट्टा व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 217/19 धारा 3/25 आर्मस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में उ0नि0श्री महेश सिंह चौकी प्रभारी बढनी थाना ढेबरूआ, हे0कां0 विजय यादव, का. संजय सिंह चौकी बढ़नी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर, उ. नि. वरुन कुमार (एसएसबी) का. धीरेन्द्र (एसएसबी) आदि मौजूद रहे।