श्रवण कुमार पटवा की रिपोर्ट
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
नवरात्रि के पावन पर्व पर माँ के भक्तों द्वारा माँ दुर्गा की स्थापना, स्तुति, वंदना और पूजन के साथ साथ माता के जयकारों से पांडाल गुंजायमान रहा।

पूरे नवरात्र चारों तरफ भी भक्ति की बयार बह रही थी। श्रद्धलुओं द्वारा विधि विधान से पूजन वंदन किया गया और हवन कर लोगो ने सुख संवृद्धि की कामना की। शोहरतगढ़ कस्बे में कई जगह नवमी और दशमी के साथ साथ एकादशी को माता का भंडारा किया गया।

शोहरतगढ़ कस्बे में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कई माता की प्रतिमायें आकर्षण का केंद्र बनी रही।

इसी अलौकिकता में धोबिया मुहल्ले की इलेक्ट्रॉनिक प्रतिमा भी अपने आप में एक आकर्षण का केंद्र थी।

शोहरतगढ़ में माता के पांडाल के साथ द्वार गेट भी मनमोहक रहा।

