श्रवण कुमार पटवा की रिपोर्ट
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ कस्बे में स्थापित नव युवक बाल संघ दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित इलेक्ट्रॉनिक प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रहा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए। पंडाल तक पहुंचने के लिए एक ही रास्ते का प्रयोग किया गया और निकास के लिए दूसरे रास्ते का, ताकि भीड़ ना छुटने पाए। पांडाल व्यवस्थापक एवं प्रबंधक राजेश कुमार आर्य व अवधेश कुमार आर्य (सभासद प्रतिनिधि) ने बताया कि पंडाल हेतु जाने के रास्ते को इस प्रकार बनाया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। दर्शन उपरांत लोग आसानी से दूसरे पंडालों तक जा सके।

दुर्गा प्रतिमा से पूर्व ही भगवान गणेश की मनभावक सुदंर इलेक्ट्रॉनिक प्रतिमा है। गणेश जी सबको आशीर्वाद भी दे रहे हैं।

प्रतिमा को संक्षिप्त कथा के रूप में प्रस्तुत किया गया संक्षिप्त कथा में कथा में दिखाया गया कि दुर्गा मां कैसे महिषासुर का वध करती है। संक्षिप्त कथा में यह भी बताया गया कि महिषासुर अपनी तपस्या से ब्रह्मा जी को प्रसन्न करता है और ब्रह्मा जी से वरदान पाकर भ्रम में अपने आप को सर्वशक्तिमान कहता है और यह भी कहता है कि तीनो लोको में मुझे कोई पराजित नहीं कर सकता। मैं अजर हूं, अमर हूँ। देवताओ के साथ साथ वह दुर्गा माँ को युद्ध के लिए ललकारता है। जब माँ से उसका सामना होता है तो माँ समझाती है कि तू लौट जा नहीं तो तेरा मैं तेरा नाश कर दूंगी, फिर भी वह मां को चुनौती देता है औरविवश होकर मां उसका वध कर देती है। कथा के अंत मे माँ के भक्त माता के नाम की जयजयकार लगाते है।


कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश तिवारी और प्रेम कुमार आर्य व मनीष मौर्य ने किया। सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय पुलिस के जवान मुस्तैद रहे।


