निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों रोगियों ने उठाया लाभ
पर्दाफाश न्यूज
प्रयागराज
आज दिनांक -06.10.19 रविवार को लायन्स क्लब इण्टरनेशनल 321-E द्वारा अरैल के प्राथमिक विद्यालय में सोलह डाँक्टरो की टीम द्वारा बाढ पीडितो एवं क्षेत्र वासियो के लिए नि:शुल्क मेडिकल कैम्प लगाया गया। जिसमे क्षेत्र की सामाजिक संस्थाओ ने भी अपनी भागीदारी निभायी। लायन्स क्लब के अध्यक्ष डाँ आर के सिंह जी के देखरेख में शहर की डाँक्टरो की टीम ने लोगो की जाँचकर नि:शुल्क दवाइयाँ वितरित की। अरैल ग्राम प्रधान श्री प्रदीप महरा ने इस समाजहित कार्य की सराहना की एवं संस्कृत विघालय के प्राचार्य श्री चन्द्रदेव मिश्र जी ने इस सराहनीय कार्य की भूरि भूरि प्रशन्सा की। जिसमे सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव श्री कुँवर जी तिवारी एवं परमेन्दु वेलफेयर सोसायटी के प्रबन्धक श्री आर के पाण्डेय एडवोकेट ने भी इस सराहनीय कार्य के अपना अपना सहयोग प्रदानकर इस समाजहित कार्य की सराहना की।आज के आयोजन में डाँ गुलाटी, संजय तिवारी, वी के मिश्रा, पंकज माहेश्वरी, समाजसेवी नागेन्द्र सिंह , रमाकांत तिवारी, महेश कुमार केशरवानी, कुलदीप सिंह, धीरज यादव, निखिलेश पाण्डेय, पृथ्वी भारतीया, आत्म प्रकाश यादव, कार्तिकेय तिवारी आदि उपस्थित रहे।
