श्रवण कुमार पटवा की रिपार्ट
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के महमुदवा ग्रान्ट में नवरात्रि के पावन पर्व पर गोपाल जी कसौधन व आनन्द जी कसौधन द्वारा विशाल जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें हिन्दु युवा वाहिनी देवी पाटन मण्डल प्रभारी सुभाष गुप्ता सहित अनेक माता के भक्तों ने माता के दरबार में अरदास लगाई।

नवरात्रि के पावन पर्व पर महमुदवा ग्रान्ट में पाण्डाल व्यवस्थापक शिव प्रसाद कसौधन सहित ग्रामवासियों व श्रद्धालुओं द्वारा विधि-विधान से पूजन आदि किया जा रहा है। जागरण के माध्यम से लोगों को हिन्दू संस्कृति के इतिहास पर प्रकाश डाला गया साथ ही साथ माता के जयकारों से पाण्डाल गूंज उठा। माता के जागरण में पचरा, गीत ने लोगो का मन मोह लिया।

जागरण में पहुँचे हिन्दु युवा वाहिनी देवी पाटन मण्डल प्रभारी सुभाष गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजन से महापुरूषों को याद कर हम उनसे प्रेरणा लेते हैं और बुराइयों को दूर करके अच्छाइयों का अनुसरण करते हैं। इसके साथ ही उन्होने कहा कि पहले ऐसे कार्यक्रमों के आयोजक भय में रहते थे, कि कहीें कुछ हो न जाये, लेकिन प्रदेश में ऐसी सरकार है, जहां दुर्गा पूजा आदि में लोगों को परमीशन की जरूरत नहीं पड़ रही है और वे भय मुक्त है। बताते चले कि देवी नवरात्रि में वे दर्जनों पाण्डालों में जाकर माई से सुख-समृद्धि की कामना की। इसके साथ ही, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अबू सहमा, नीलू रूंगटा, विष्णु बबुना सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय, सोनू निगम उर्फ पहलवान भाई आदि ने भी माता का आशिर्वाद लिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रमुख रूप से रणजीत कसौधन, राजेन्द्र प्रसाद, बेचूराम यादव, रविप्रकाश, विजय कसौधन, सोनू कसौधन, सरजू, महेन्द्र कुमार, दीपक, दिनेश, अनिल, रिंकू सैनी, राकेश, सत्यप्रकाश, अजय, संजय, रामदास राजेश, रवि आदि मौजूद रहें।
