24 घण्टे में पुलिस करें कार्रवाई
किन्नरों ने बैठक में कहा कि अब मिलेगे एसएसपी से
पर्दाफाश न्यूज
प्रयागराज
प्रयागराज। शहर भर के किनारों की बैठक किन्नर अखाडा की पीठाधीश्वर टीना मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैरहना में हुई। इसमें सभी ने एक स्वर में निर्णय लिया कि इलाके का बंटवारा होने के बावजूद छोटी किन्नर कमजोर और सीधे किन्नरो से मारपीट और जान से मारने की धमकी दे रहा है उसके खिलाफ पुलिस 24 घण्टे में सख्त कार्रवाई करें और उसे गिरफ्तार करके जेल भेजे। किन्नर अखाडे की पीठाधीश्वर टीना मा ने कहा कि छोटी की बदमाशी और दबंगयी बर्दास्त नही की जायेगी क्योंकि कि वह किन्नर समाज के सीधे और वरिष्ठ किन्नरो के साथ बदतमीजी कर रहा है। किन्नर अखाडे की पीठाधीश्वर मोना मा, सलमा गुरू, नंदनी सहित पांच दर्जन किन्नर बैठक में शामिल हुए और छोटी किन्नर के खिलाफ सख्त कार्यवाही की पुलिस से मांग की गयी। इस दौरान सर्व सम्मति से तय किया गया कि सभी किन्नर मंगलवार को एसएसपी से मिलकर छोटी किन्नर के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करेगे।