पांव पूजन कर बेटी बचाओ का आवाहन कर रहे पतविंदर सिंह
पर्दाफाश न्यूज
प्रयागराज
कन्या भ्रूण हत्या से देश में स्त्री और पुरुष के बीच बिगड़ते संतुलन पर समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह क्षेत्र के गांव गांव. कालोनियों. वाडो में बेटी बचाओ. बेटी पढ़ाओ और बेटी खिलाओ का संदेश कन्याओं के पांव पूजन कर समाज के बीच जाकर जागरूक करते हुए कह रहे हैं कि कन्या भ्रूण हत्या नहीं रुकी तो नवरात्र पर्व में भोज के लिए भी कन्याओं का मिलना मुश्किल हो जाएगाl समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने जगह-जगह चौपाल लगाकर कहा कि किलकारी अपने आंगन में भी गुंजनी चाहिए दुर्गा अष्टमी और महानवमी पर कन्या पूजन के लिए लड़कियां ढूंढने से पहले अपने आंगन में देखें कि क्या यहां किसी बेटी की किलकारी सुनाई देती है नारीतत्व बहुत बड़ा गौरव है कोई अभिशाप नहीं
उन्होंने आगे कहा कि कन्याओं की घटती संख्या गहरी चिंता का विषय है समाज अपने दृष्टिकोण को बदले और भ्रूण जांच जैसी अप्राकृतिक चीजों से बचें सम्मान और महिला सशक्तिकरण मुद्दे को अपने सेवा कार्यक्रमों में प्रमुखता से हर जगह .हर व्यक्ति को बात करनी चाहिए कि अपना सुधार ही संसार का सबसे बड़ी सेवा है को ध्यान रखकर शुरुआत खुद से अपने आप से करें नारी सम्मान और नारी सुरक्षा हम सब की प्राथमिकता है बहन .बेटियां शिक्षा और युद्ध कौशल प्राप्त कर बहादुर बने स्लिम बनने की अपेक्षा सबल बनना होगा l
प्रभात मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि कन्या दो परिवारों को यशस्वी बना सकती है आत्म कल्याण की दृष्टि से तो कन्या देवी साक्षात मूर्ति है उसके नाम के साथ देवी शब्द को जोड़ा भी जाता है कन्या ही देश का भविष्य है वे संस्कारवान और सद्गुण से नए युग का अभ्युदय कर सकती हैंl पूजनीय माता दलजीत कौर ने कहा कि नवरात्र में कन्या भोज के बगैर अनुष्ठान पूरा नहीं होता सतमी से लेकर नवमी तक उन घरों में महिलाएं दस्तक देने लगती हैं जहां कन्या होती हैं तीन दिन कन्या इतनी व्यस्त होती हैं कि भोजन खिलाने के लिए उनके पीछे पीछे लोग दौड़ते रहते हैंl
अनिता राज ने कहा कि समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह सिंह द्वारा यह मुहिम चलाकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है लेकिन गैर कानूनी कार्य में अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालक महिला डॉक्टर और स्टाफ नर्स की बराबर की भागीदारी होती है दिखाने के लिए सभी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर एक बोर्ड लगाकर लिंग परीक्षण गैरकानूनी होने की बात लिखी रहती है परंतु इसका पालन नहीं किया जाताl
पुनीत ने कहा कि शिक्षा ही ऐसा हथियार है जिससे सभी समस्याओं का हल खोजा जा सकता हैl पांव पूजन अभियान में कौशल .अजीत .अरुण विश्वकर्मा .हरमन सिंह. दिलीप ठाकुर. महेंद्र यादव. सुमित. विकास अरोरा. आदि रहेl
