पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
एस.एस.बी. व पुलिस टीम की संयुक्त गस्त के दौरान तीन शराब तस्कर महिलाओ को शराब के साथ टैक्सी स्टैण्ड खुनुवां बाजार से गिरफ्तार किया गया । उक्त की जानकारी देते हुए इंसपेक्टर अवधेश राज सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा चलाये जा रहे शराब तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री मायाराम वर्मा के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ श्री सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक श्री अवधेश राज सिंह के कुशल पर्यवेक्षण मे थाना स्थानीय की पुलिस टीम एस.एस.बी. टीम की संयुक्त गस्त के दौरान तीन शराब तस्कर महिलाओ को शराब के साथ समय करीब 6.15 बजे टैक्सी स्टैण्ड खुनुवां बाजार से गिरफ्तार किया गया । जिसके आधार पर उनके विरूद्ध मु.अ.सं. 221/19 विरूद्ध उर्मिला पत्नी सुभाष, मु.अ.सं. 222/19 विरुद्ध सरिता पत्नी महेन्द्र व मु.अ.सं. 223/19 विरूद्ध दुर्गवती पत्नी गंगाधर पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उ.नि. राम अवधेश सिंह
का. राघवेन्द्र यादव
म.का. पूनम यादव
गिरफ्तार करने वाली SSB टीम
हेका. नितेश कुमार सिंह
का. अंशित शर्मा
का. देवेन्द्र कुमार
अभियुक्ता गण
- उर्मिला पत्नी सुभाष ग्राम नीबीदोहनी थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से 120 शीशी नेपाली शराब
- सरिता पत्नी महेन्द्र ग्राम गड़ाकुल थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से 150 शीशी नेपाली शराब
- दुर्गावती पत्नी गंगाधर ग्राम सन्तोरा थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से 120 शीशी नेपाली शराब
