पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ पुलिस ने बीते गुरुवार को मु.अ.सं. 217/19 धारा 363/366/376(3) भा.द.वि. ¾ पास्को एक्ट व 3(2)5ए एस.सी./एस.टी. एक्ट थाना शोहरतगढ़ से सम्बन्धित अभियुक्त हरिश्चन्द्र केवट पुत्र सुग्रीम ग्राम मड़वा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर को मुखबीर के सूचना आज समय 5.50 से सुबह रेलवे स्टेशन शोहरतगढ़ से गिरफ्तार किया गया । इस दौरान SHO अवधेश राज सिंह, का. सत्येन्द्र यादव, का. खुर्शीद आलम, का. पवन कुमार यादव आदि मौजूद रहे।
