श्रवण कुमार पटवा की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर
पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा चलाये जा रहे अभियान तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ श्री सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में कल दिनांक 2.10.19 समय 17.05 बजे पुलिस टीम व SSB टीम के संयुक्त गस्त के दौरान एक व्यक्ति को 730 ग्राम चरस कीमती 29 लाख 20 हजार के साथ पकड़िहवा साप्ताहिक बाजार से गिरफ्तार किया गया । जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 220/19 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम पुलिस टीम
हेका. रामप्रकाश चन्द
हेका. सिकन्दर चौहान
गिरफ्तार करने वाली SSB टीम
हेका. दीपक खजुरिया
का. विनोद कुमार
अभियुक्त
रामनिवास यादव पुत्र शम्भू यादव सा. रामनगर थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर
बरामदगी- 730 ग्राम चरस व एक अदद मोटर सायकिल संख्या UP 55 Z 2968
