पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
बस्ती
पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में नगर कोतवाली बस्ती के प्रभारी निरीक्षक श्री शमशेर बहादुर सिंह ने भारी सुरक्षा बलों को साथ लेकर पूरे नगर का पैदल मार्च किया एवं आम जनता को विश्वास दिलाया कि नगर पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए है उनकी बेहतरी के लिए है तथा हर हालत में भयमुक्त वातावरण स्थापित करने के लिए बस्ती पुलिस निरंतर और सदैव तत्पर है।

पैदल मार्च में शहर कोतवाल श्री शमशेर बहादुर सिंह के अलावा महिला थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीमती शीला यादव एवं प्रभारी एंटी रोमियो श्रीमती दीपिका पांडे एवं पुलिस चौकी प्रभारी श्री दुर्गेश कुमार पांडे आदि पुलिस अधिकारी मौजूद रहे इन सभी पुलिस अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों को साथ लेकर बस्ती के गांधीनगर पक्के शालीमार मार्केट गंदा नाला आदि प्रमुख क्षेत्रों में जबरदस्त पैदल फ्लैग मार्च किया एवं सघन चेकिंग अभियान चलाया

इस दौरान कई संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में भी लिया गया और पूछताछ की गई बस्ती पुलिस द्वारा किए गए इस फ्लैग मार्च एवं सघन चेकिंग अभियान से क्षेत्र के नागरिकों में जहां एक और पुलिस के प्रति और अधिक विश्वास की भावना का उदय हुआ है वहीं दूसरी ओर नगर में भयमुक्त वातावरण तेजी के साथ स्थापित होने में मजबूती आई है एवं अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।
