प्रयागराज
अनावरत बर्षा को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज ने जिले के थाना प्रभारी अलर्ट रहने का आदेश
प्रयाग राज जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जारी अपने आदेश में
समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी को निर्देशित किया है कि वर्तमान में बारिश हो रही है एवं मौसम विभाग द्वारा आगामी दो दिवस तक भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है। अतः आप सभी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण करके सुनिश्चित कर ले कि जो भी मकान जर्जर अवस्था में है, चिन्हित कर उनमें रह रहे लोगों को सुरक्षित राहत शिविरों में व्यवस्थापित करा दिया जाए जिससे कोई अप्रिय घटना न हो। साथ ही यह भी सुनिश्चित करे कि भारी बारिश के कारण जहाँ पर दुर्घटना होने की संभावना हो उन स्थलों पर चेतावनी बोर्ड अथवा बैरियर लगा दिया जाये तथा जल भराव वाले मार्गों का रूट डायवर्ट कर सुगम यातायात सुनिश्चित किया जाये।
उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि उक्त सूचना को समस्त थानों पर बने डिजिटल वालेंटियर ह्वाट्सएप्प ग्रुप में भी भेजकर लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जाये।