प्रयागराज न्यूज
यमुनापार विकास समिति के साथ विशेषज्ञ समाज सेवियों का भ्रमण रविवार को
यमुनापार विकास समिति के साथ 29 सितम्बर, रविवार को विशेषज्ञ समाजसेवियों की टीम यमुनायार के बारा, शंकरगढ़, खीरी, कोरांव, व मेजा क्षेत्र के कृष्णमृग वनक्षेत्र तथा बेलन नदी का भ्रमण करेगी साथ ही विकास की सम्भावनायों पर परिचर्चा भी होगी।
भ्रमण दल मे प्रमुख रूप से प्रयागराज पर्यटन एवं विकास संस्थान के अध्यक्ष डा० समाज शेखर, यमुनापार विकास समिति के अध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह, सचिव खेमराज सिंह, यमुनापार जिला निर्माण समिति के आनन्द शुक्ला (बबलू ), प्रवीण सिंह, एस पीं सिंह एवं अन्य पत्रकार व समाजसेवी शामिल होगे।