प्रयागराज न्यूज
*👉 हंडिया कस्बा में जंघंई मार्ग पर लग रहे ठेलो की दुकान से बढ़ता है अतिक्रमण
हंडिया।प्रयागराज। नगर पंचायत हंडिया जंघंई मार्ग पर ठेलो का अतिक्रमण इस कदर बढ़ता जा रहा है कि इससे आए दिन राहगीरों को जाम से जूझना पड़ता है । आम जनता व राहगीरों को जाम की वजह से काफी दिक्कतों का सामना झेलना पड़ता है इस पर ठेला दुकानदार व राहगीरों से आये दिन लड़ाई एवं गाली गलौज पर अमादा होते देखा जा सकता है। कुछ दुकानदारों का कहना है कि इस पर नगर पंचायत हंडिया एवं प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है एवं ठेलेदारों को चौराहे से हटाकर एक निश्चित स्थान दिया जाए ताकि आए दिन लगातार जाम एवं राहगीरों और ठेला दुकानदारों से लड़ाई एवं गाली-गलौज से राहत पाया जा सके।