जौनपुर। बरसठी थाना में एक व्यक्ति द्वारा महिला से बलात्कार करने पर मुकदमा दर्ज
पर्दाफाश न्यूज टीम
जौनपुर
जौनपुर । बरसठी थाना क्षेत्र के झिगुरिया गांव के एक व्यक्ति के ऊपर भदोही जिले के निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों लोग आपस मे रिश्तेदार बताये जा रहे है। पुलिस ने घटना के छः माह के बाद मुकदमा दर्ज किया है।
भदोही के रविशंकर ने आरोप लगाया है की बरसठी थाना क्षेत्र के झिगुरिया गाव का संदीप शुक्ला हमारे पत्नी के साथ मार्च माह मे घर बुलाकर बलात्कार किया। उसने इसकी शिकायत कई बार बरसठी पुलिस से किया लेकिन बरसठी पुलिस मुकदमा दर्ज नही किया तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करने के बाद बरसठी पुलिस संदीप के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा बुधवार को पंजीकृत किया। दोनो लोग आपस मे रिश्तेदार है।