बेसिक शिक्षा विभाग बस्ती के मृतक आश्रित अब राम भरोसे
—बीएसए बस्ती मिलने व फोन उठाने में भी असमर्थ।
पर्दाफाश न्यूज टीम
बस्ती
बस्ती, 24 सितम्बर 2019। बस्ती जिला में बेसिक शिक्षा विभाग में मृतक आश्रित अब राम भरोसे अपने नियुक्ति की बाट जोह रहे हैं वही बीएसए बस्ती तो फरियादियों से मिलने व फोन उठाने में भी असमर्थ हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार जनपद बस्ती के बेसिक शिक्षा विभाग में मृतक आश्रितों की फाइलें लम्बे समय से विचाराधीन हैं परंतु वह कच्छप गति से भी आगे नही बढ़ रही है। जहां एक तरफ पीड़ित पक्षकार वर्षों से अपने नियुक्ति की आस लगाए बैठे हैं वहीं विभाग के इतने दुर्दिन आ गए हैं कि यहां के बीएसए बस्ती न तो सही फ़रियादियों से मिल पाते हैं व न ही लोगों के फोन उठा पाते हैं। अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आज तक मृतक आश्रितों की विचाराधीन फाइलें आखिर किस वर्ष निस्तारित हो पाती हैं।