प्रयागराज न्यूज
प्रयागराज की सौगात।
भईया जी का दाल भात।।
भूखमुक्त भारत की ओर बढते कदम….
आज का भोजन प्रसाद वितरण परिवार के विषेश सहयोगी सदस्य श्री पंकज गुप्ता जी प्रयाग के पिताजी की पूण्यतिथि के अवसर पर सम्पन्न हुआ,इस पुनीत अवसर पर श्री मुनिराज पटेल जी अध्यक्ष रोटरी क्लब (ईलिट)प्रयागराज एवं श्रीमती बेलराज जी सेक्रेट्री रोटरी क्लब (ईलिट) के गरिमामयी उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ”भईया जी का दालभात परिवार”पूण्य आत्मा की शान्ति के साथ आपके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता है।
प्रयागराज(उप्र)मे संगमतट पर संगम पुलिस चौकी के पीछे अग्रवाल धर्मशाला के सामने “भईया जी का दालभात परिवार” के माध्यम से गरीब,असहाय,कमजोर,कुष्ठरोगी,दिव्यांग एवं बुजुर्ग लोगो को नियमित मुफ्त मे भोजन प्रसाद वितरण करके भूखी मानवता की सेवा की जा रही है।
आईए हम सब मिलकर इस महान संकल्प में तन,मन,धन एवं अन्न से सहयोग कर पुण्य के सहभागी बने।आप भी हमारे सहयोगी हो सकते है-
सम्पर्क करे—9838848771-9026729728
