आवास योजना में धांधली, नहीं मिला गरीबों को प्रधानमंत्री आवास,छप्पर में रहने को मजबूर हैं :–
प्रयागराज / मऊआईमा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना 2022 तक देश के हर गरीब व्यक्ति को आवास मुहैया कराने का है! इस सपने को ऐसी परिस्थिति में कैसे पूरा हो सकेगा जब ब्लाक के कर्मचारी अधिकारी ही धज्जियां उड़ा रहे है विकास खण्ड मऊआईमा क्षेत्र के बटहा गांव प्रार्थिनी पाकीजा w/oअबू तालिब प्रधान मंत्री आवास 2017 से 2019 तक की जांच कराई गई जिसमे सभी जांचों में पात्र की रिपोर्ट लगाई गई रजिसट्रेशन नम्बर 149142316 है आज तीन साल गुजर जाने के बाद भी अभी तक आवास नही मिला ये महिला अपने बच्चो को खुले आसमान के नीचे लेकर गुजर बसर रह रही है किसी दिन बङी घटना का शिकार हो सकती है जिसका जिम्मेदार शासन प्रसाशन होगा,ये महिला तहसील दिवस से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत की सभी शिकायतों में ब्लाक अधिकारी की रिपोर्ट लगाई आवास की फोटो खींची जा जुकी है आवास हेतु पात्र है आवास रजिसट्रेशन नम्बर ये है 149142316, जो मऊआईमा के कर्मचारी अधिकारी 3 साल से ये महिला को आश्वासन दे रहे है आवास मिलेगा जरूर, और 2017 से 2019 तक जितनी भी रिपोर्ट लगाई गई है सब पात्र की रिपोर्ट लगाई गई है, और ना जाने कितने आपात्रो को आवास दिया गया है, ये गरीब महिला आवास के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही हैं! बरसात के महीने में छप्पर में रहने को मजबूर हैं जिलाधिकारी महोदय जी इसकी जांच कराकर ब्लाक अधिकारी के कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे गरीबों को प्रधान मंत्री आवास मिल सके।
