प्रत्येक नागरिक को पर्याप्त व पौष्टिक भोजन मिलना अनिवार्य हो। —मनीषा पाण्डेय।
श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या निवासी विवेक ने प्रयागराज के कुपोषित बच्चों में पौष्टिक भोजन वितरित कराया।
नैनी, प्रयागराज, 23 सितम्बर 2019। प्रयागराज में NGO परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अनवरत गरीबों में PWS भोजन वितरण से प्रभावित होकर उ0प्र0 के सुदूर जिलों के समाजसेवियों ने भी सहयोग करना तेज कर दिया है। इसी कड़ी में अयोध्या निवासी विवेक कुमार पाण्डेय ने आज कुपोषित बच्चों में पौष्टिक भोजन वितरित कराया।
जानकारी के अनुसार श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या के हरकारा पुरवा निवासी विवेक कुमार पाण्डेय ने आज प्रयागराज के नैनी स्थित काशीराम आवास कालोनी के गरीब कुपोषित बच्चों में पौष्टिक भोजन वितरित कराया। भोजन वितरण के समय अध्यक्ष मनीषा पाण्डेय ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को पर्याप्त व पौष्टिक भोजन अनिवार्य रूप से मिलना चाहिए। इस अवसर पर प्रबन्धक आर0के0 पाण्डेय एडवोकेट, कार्यक्रम अधिकारी रामू केशरवानी, अनुपम व विवेक आदि ने भोजन वितरण में श्रमदान दिया।

