पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ पुलिस ने बीते दिनों 7 वांछित अभियुक्तों को जेल भेज दिया। उक्त की जानकारी देते हुए इंसपेक्टर अवधेश राज सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान वांछितो की गिरफ्तारी के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर श्री मायाराम वर्मा व क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में रविवार को 22.09.19 को मु.अ.सं. 209/19 धारा 147, 323, 504, 506, 427, 452 भा.द.वि. के वांछित अभियुक्त के सम्बन्ध में मुखबिर सूचना मिली की 1. तुफेल पुत्र नवी मोहम्मद, 2. मंजूर हुसैन पुत्र नवी मोहम्मद, 3. कलाम पुत्र नजीर, 4. फजलू पुत्र अतीकुर्रहमान, 5. नूर आलम पुत्र बदरे आलम, 6. छोटकू पुत्र इलियास, 7. इम्तियाज पुत्र कलाम निवासीगण बसन्तपुर, थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर सभी बसन्तपुर चौराहे के पास खड़ा है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा उ.नि. अनुज कुमार यादव के निर्देशन मे टीम गठित कर दविश हेतु ग्राम बसन्तपुर चौराहा भेजा गया । उक्त टीम द्वारा आज दिनांक 22.09.2019 को समय 06.10 बजे अभिय़ुक्त के घर पर दबिश देकर अभियुक्त 1. तुफेल पुत्र नवी मोहम्मद, 2. मंजूर हुसैन पुत्र नवी मोहम्मद, 3. कलाम पुत्र नजीर, 4. फजलू पुत्र अतीकुर्रहमान, 5. नूर आलम पुत्र बदरे आलम, 6. छोटकू पुत्र इलियास, 7. इम्तियाज पुत्र कलाम निवासीगण बसन्तपुर, थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर को पुलिस हिरासत में लिया गया उक्त अभियुक्त विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है ।
इस दौरान उ.नि. अनुज कुमार यादव, उ.नि. राम अवधेश सिंह, हे.का. मलखा साहनी, हे.का. सुनील दत्त सरोज, हे.का. प्रदीप कुमार यादव, हे.का. रामकुमार सिंह, का. अमरजीत यादव, का. छोटेलाल कुशवाहा, का. अशोक यादव आदि मौजूद रहे।
