पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
सिद्धार्थनगर
बीते शनिवार को सीमा चौकी कपसिहवा के जवानों ने नेपाल से भारत मटर दाल की तस्करी करते समय 05 (पांच) नेपाली नागरिक जिनके नाम क्रमशः 01:- सलीम खान पुत्र सोहराम खान ,02 सलीक राम पासवान पुत्र केदार पासवान,03 सुनील उर्फ गंगा राम पुत्र सुकई यादव , गांव- कोंघुसरी,थाना-महराजगंज,जिला- कपिलवस्तु (नेपाल) 04 दिनेश यादव पुत्र स्व जीतेन्द्र ,गांव-वन कटी, थाना-चनरौटा, जिला-कपिलवस्तु(नेपाल) 05 विजय कुमार चौधरी पुत्र स्व बच्चूराम ,गांव-चौहट्टा,थाना-महराजगंज ,जिला-कपिलवस्तु(नेपाल)*, को पांच (05) साइकिलो पर 425 किलोग्राम मटर दाल के साथ नेपाल से भारत तस्करी करते हुए सीमा स्तम्भ संख्या 560(59) के पास गिरफ्तार किया ।
उपरोक्त ब्यक्तियों को मटर दाल और पांच (05)साइकिलों के साथ सीमा शुल्क कार्यालय खुनुवा, जिला-सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया, सीमा शुल्क कार्यालय खुनुवा के द्वारा जब्त किये गये सामान की कुल कीमत रुपये- 26,500/- लगाया गया।
इस दौरान 43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी कपसिहवा की गस्ती पार्टी में सहायक उप निरीक्षक सुल्तान सिंह, मुख्य आरक्षी भोमाराम, आरक्षी रंजीत राम, आरक्षी अशोक कुमार रजक,आरक्षी संदीप महतो शामिल रहे।
