प्रयाग्रासज न्यूज
समाजसेवी देवी सहाय पाण्डेय एवं कुंवरजी तिवारी ने कराया PWS भोजन वितरण
नैनी, प्रयागराज, 20 सितम्बर 2019। प्रयागराज शहर के नैनी में समाजसेवियों ने PWS भोजन वितरण में सहयोग किया।
जानकारी के अनुसार जनपद बस्ती व अयोध्या के समाजसेवी देवी सहाय पाण्डेय, प्रयागराज की संस्था सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान के कुंवरजी तिवारी आदि के सौजन्य से आज पी0डी0ए0 कालोनी के मलिन बस्तियों में PWS भोजन वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रबन्धक आर0के0 पाण्डेय एडवोकेट, कुंवर जी, वेदांश पाण्डेय, मुकेश तिवारी, धर्मराज सिंह आदि ने भोजन वितरण में श्रमदान दिया।

