अजीज अहमद की रिपोर्ट
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
तहसील परिसर में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले लेखपालों ने संपूर्ण समाधान दिवस से विरत रहते हुए एक दिवसीय धरना देकर मुख्य सचिव को संबोधित 13 सूत्री ज्ञापन उपजिलाधिकारी अनिल कुमार को सौंपकर अपनी मांगों को पूरा कराए जाने की मांग की। तहसील परिसर में प्रदेश व्यापी एक दिवसीय धरने को संबोधित करते हुए लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि लेखपालों के साथ सरकार का सौतेलापन नहीं चलेगा।

लेखपाल संघ की सभी मांगें जायज हैं जिन्हें किसी भी हाल में सरकार को पूरा करना पड़ेगा।मंत्री रामजतन ने कहा कि सरकार मांगों को पूरा न कर अपने वादे से मुकर रही है।मांग पूरी न होने की स्थिति में जनपद व प्रदेश स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी।इस दौरान उपमंत्री सदाकांत शुक्ला, रमेश कुमार, जायसवाल, सुनील कुमार श्रीवास्तव, उमेश चंद वर्मा, रामकुमार तिवारी, सुनील सिंह, संतोष, बबिता ठाकुर, आयुषी यादव, रेणु चौहान, संध्या पांडेय, श्रीराम चौरसिया,दिवाकर,मोहित सिंह,रवि प्रकाश आदि लेखपाल मौजूद रहे।
