पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
प्रयागराज
शहर के नैनी क्षेत्र में लोगों के साथ छल कपट, धोखाधडी व अवैध धन वसूली करने वाले दो ठगों को पकड़कर समाजसेवी अधिवक्ता आर0के0 पाण्डेय ने पुलिस के हवाले कराया।

जानकारी के अनुसार आज दिन में लगभग 02 बजे राखी व राहुल नामक दो व्यक्ति इंटीग्रेटेड कम्युनिटी अवेयरनेस नामक एनजीओ के नाम से हेल्थ कार्ड आदि सुविधाओं के लिए नैनी केनगा एडीए कालोनी, शाहजी का पूरा आदि क्षेत्र में लोगों का रजिस्ट्रेशन करते हुए धन की वसूली कर रहे थे जिसकी जानकारी होने पर मौका-ए-वारदात पर पहुंचे समाजसेवी आर0के0 पाण्डेय एडवोकेट ने जब राखी व राहुल से वैध प्रपत्र बायलॉज व स्वाथ्य विभान का अथॉरिटी लेटर मांगा तो वे उसे नही दिखा सके व एनजीओ के बारे में भी कुछ न बता सके जिसकी सूचना पर पर पहुंची 100 न0 पुलिस की जीप न0 0123 से दोनों आरोपियों को थाना नैनी में लाया गया व आर0के0 पाण्डेय ने तहरीर देकर दोनो आरोपियों के विरुध्द एफआईआर दर्ज करके विधिक कार्यवाही की मांग की है।


मौका-के-वारदात पर चन्द्रमा प्रसाद त्रिपाठी आदि दर्जनों नागरिक उपस्थित थे। घटना की सूचना यूपी पुलिस के ट्विटर पर भी दी जा चुकी है। समाचार लिखे जाने तक दोनों आरोपी थाना नैनी के पुलिस की गिरफ्त में थे। आर0के0 पाण्डेय एडवोकेट ने नागरिको से ऐसे अजनबी लोगों से तुरन्त वैध प्रपत्रों को देखने व जागरूक बनने की अपेक्षा की है।
