प्रयागराज शहर के नैनी थानांतर्गत सोमेश्वर पावर हाउस के जेई अमित राय ने क्षेत्र के बिजली चोरों को अभयदान दे रखा है जिससे कटियामरी व कम लोड के कारण बिजली विभाग को अनवरत अपूर्णनीय क्षति हो रही है।
जानकारी के अनुसार उपरोक्त सोमेश्वर पावर हाउस में जेई अमित राय के कार्यभार ग्रहण करने के दिन से ही बिजली चोरी स्वयं को पूरी तरह सुरक्षित मानकर बेधड़क बिजली चोरी कर रहे हैं। ऐसे ही एक गोपनीय शिकायत पर उच्च अधिकारी के निर्देश को धता बताकर एपडी0ए0 कालोनी के ई0ई0 ब्लॉक के एक अवैध किराना की दो द्विमंजिला मकानों में मात्र 01 सामान्य कम लोड के कनैशन के बाद अधिक बिजली उपयोग तथा ई0ई0 ब्लॉक के पार्क में पूजा के नाम पर पक्के चबूतरा व अवैध मन्दिर के नाम पर बिजली के पोल से बकायदा पक्की केबल जोडकर बिजली चोरी का प्रत्यक्ष प्रमाण मिलने पर भी उपरोक्त जे0ई0 ने मात्र कुछ व्यक्तिगत लाभ के लिए मामले को रफा दफा कर दिया है जबकि यह शिकायत वर्षों पुरानी है जिसमे पूर्व जेई विनय कुमार सिंह, ई0डी0 मिश्र, वी0पी0 तिवारी, तत्कालीन एसडीओ व अब वर्तमान जेई अमित राय का नाम भी खुले आम बिजली चोरी करवाने में जुड़ चुका है। एक तरफ जहां विभाग बिजली की दरों को आसमानी रेट पर पहुंचाकर आम उपभोक्ताओं को परेशान कर रखा हैं वहीं उपरोक्त जेई की कृपा से बिजली चोरों के मंसूबे भी बेहद उच्च स्तर पर सज गए हैं।
बता दें कि सोमेश्वर पावर हाउस अंतर्गत काशीराम आवास कालोनी, दूर्वाणी नगर, शाहजी का पूरा व सरपतहिया आदि अनेकों ऐसे इलाके हैं जहां पर खुद बिजली विभान के अधिकारियों की कृपा से खुलेआम कटियामरी से बिजली चोरी होती रही है जिसकी दर्जनों शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार कहे जाने वाले अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती है। इस बावत बात करने पर वर्तमान एसडीओ श्रीपति तिवारी ने बताया कि उन्होंने जेई अमित।राय को जांच व चेकलिस्ट के लिए निर्देशित कर रखा है जबकि जेई अमित राय ने अवैध बिजली चोरी का बचाव करते नजर आए वही सम्बन्धित क्षेत्र के लाइन मैन ने मामले को उच्च अधिकारियों से जुड़ा बताकर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। अब देखना दिलचस्प होगा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली वर्तमान सरकार इस प्रकरण में क्या रुख अपनाती है।

आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
नैनी, प्रयागराज