पर्दाफ़ाश न्यूज टीम
बस्ती
जगदीश धर्मशाला में क्षेत्र के बेलाडे, सहरायें, बसडीला, डुहरिया, मुरादीपुर, करमडाड, काशीपुर, कल्याणपुर, सहित क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों के सैकड़ों की संख्या में एकत्रित क्षेत्रवासियों ने बैठक कर यह तय किया कि जनसामान्य के बिन्दुओं यथा चौकडी टोल हटाने प्रमुख चौरहों पर अण्डरपास बनाने, गौवंशजों को सुरक्षित गौशाला में पहुंचाकर फसलों को सुरक्षित करने,बाढ क्षेत्र में ठोकर बांध बनाने, जनहित में नये मोटर एक्ट को हटाने,अमहटपुल से यातायात शीघ्र बहाल करने,गांवों में मच्छरजनित रोगों के रोकथाम हेतु दवा छिडकाव कराने हेतु जनसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय द्वारा घोषित आमरण अनशन में हम सब बढ चढ कर सहभाग करेंगें कारण यह समस्या किसी जाति धर्म पार्टी का नहीं हम सबका है बैठक में उपस्थित चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि अण्डरपास के अभाव में होने वाली घटना किसी के भी साथ हो सकती,करमडाड के प्रधान जुल्फन ने कहा कि छुट्टा जनवरों के चलते लागत का आधा उत्पादन नहीं हो रहा है नव युवा चन्दन दूवे दिवाकान्त शुक्ल ने कहा कि नया मोटर एक्ट जनविरोधी है बसों व ट्रेनों में तय सीट से अधिक सवारी बैठने पर सजा का प्राविधान क्यों नहीं है,सतीश सिंह ने कहा कि संचारी रोग नियन्त्रण व मच्छर मुक्ति के नाम पर सिर्फ धन का बंदरबांट होता है ग्राम प्रधान संजय यादव ने कहा कि पूर्व विधायक सुखपाल पाण्डेय के बाद से बाढ क्षेत्र उपेक्षित है सूबे के मुखिया के आगमन व आश्वासन के बाद भी काम शून्य है लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी ने कहा कि आप सबके सहयोग से हम निश्चित पूर्व के अन्य आन्दोलनों की भांति शासन प्रसासन को झुकाने में सफल होंगें इसके लिए हम सबको अपने अपने ढंग से गांव गली चौरहों से लेकर शोषल मीडिया पर जागरूकता फैलानी होगी कि बिना प्रयास सफलता व बिना लडाई विजय सम्भव नहीं है अब तक मवेशियों के चपेट में आने से व अण्डरपास के अभाव में जाने कितनी जाने जा चुकी हैं दो टोल देने के बाद भी पडोसी जिले फैजाबाद के सापेक्ष हमारे जनपद में आधे अण्डरपास भी नहीं हैं सरकार की गौशाला व मच्छरमुक्ती अभियान कागजों में सिमट कर रह जाता है ये जनता को सुविधा देने की जगह नये मोटर एक्ट से दुविधा में डाल रहे हैं ऐसे में जनहित में हमारा संकल्प अटल तो था ही आज आपकी उपस्थिति में और मजबूत हो गया पवन शुक्ल,शुशील पाण्डेय, राजकुमार तिवारी जैसे अनेक लोगों द्वारा आन्दोलन हर्रैया में करने की मांग पर श्री पाण्डेय ने कहा कि यदि जिलाधिकारी कार्यालय पर अनशन की आनुमति नहीं मिली तो आपके सुझाव पर विचार होगा
इस मौके पर श्रवण शुक्ल,अनिल शुक्ल,अवधेष पाठक,मनीष तिवारी, पिन्टू,बिजेन्द्र सिंह,रंजीत त्रिपाठी, आशुतोष द्विवेदी, अरूण त्रिपाठी, रोहित चौहान, अतुल पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, दुर्गेश गुप्ता,महेन्द्र गुप्ता, पंकज सिंह,देवानन्द दूवे,संजय यादव सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी मौजूद रहे।