पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
संतकबीरनगर
किसी ने सोचा नहीं था कि जो परिवार बिखर गया है किसी भले आदमी के चलते आज वह एक हो जाएगा। संतकबीरनगर जनपद में एक मामला ऐसा आया जहां बिखरा परिवार साथ साथ रहने को राजी हुआ । बताते चलें
रविवार को थाना धनघटा पर विजयलक्ष्मी उर्फ रिता द्वारा अपने प्रेमी संग किये गये शादी के मामले का निपटारा प्रभारी निरीक्षक धनघटा रणधीर कुमार मिश्रा के निर्देशन में उनके परिजनों की उपस्थिति में हँसी-खुशी कराया गया ।
बताते चलें कि विजयलक्ष्मी उर्फ रिता की शादी ग्राम उदहाँ के हीरालाल पुत्र रामफल थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर के साथ हुई थी । दोनों की शादी-शुदा जिन्दगी हँसी-खुशी बीत रही थी । हीरालाल से विजयलक्ष्मी उर्फ रिता को 02 बच्चे (01 लड़का व 01 लड़की) थे । इसी बीच करीब 02 वर्ष पूर्व विजयलक्ष्मी उर्फ रिता का प्रेम प्रसंग राजाराम पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी शिव शंकरपुर थाना कोतवाली खलीलाबाद के साथ हो गया । और वह अपने प्रेमी राजाराम से शादी करके उसके साथ शिव शंकरपुर चली गयी । जहाँ राजाराम से विजयलक्ष्मी को एक 08 माह का बच्चा भी हुआ ।
लेकिन अब विजयलक्ष्मी को अपने गलती का एहसास हुआ और वह अपने पूर्व पति के साथ रहना चाहती है । जिसके बाबत उसके पूर्व पति हीरालाल से की गयी वार्ता के क्रम में वह उसको रखने के लिए तैयार है । और अब विजयलक्ष्मी उर्फ रिता अपने पूर्व पति हीरालाल के साथ जायेगी ।
