पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
बस्ती
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री पंकज के पर्यवेक्षण मे क्षेत्राधिकारी हर्रैया श्री गिरिश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर श्री शमशेर बहादुर सिंह व क्राइम ब्रान्च श्री पंकज पाण्डेय की संयुक्त टीम द्वारा फर्जी तरीके से सिम कार्ड अपराधियों को उपलब्ध कराने व फर्जी पहचान पत्र बनाने वाले सदस्य 1.सुशील वर्मा पुत्र रामदास वर्मा सा0 गोपीनाथपुर थाना परसरामपुर बस्ती 2.रामनेवाज यादव पुत्र सन्तराम यादव सा0 भटिनिया थाना परसरामपुर बस्ती 3.वीरेन्द्र वर्मा पुत्र लक्ष्मन वर्मा सा0 अमौली थाना परसरामपुर बस्ती 4.राजू पुत्र शौकत अली सा0 मड़रिया थाना परसरामपुर बस्ती को मुखबिर की सूचना पर श्रृंगीनारी मंदिर के पास से दिनांक 13.09.19 को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.सुशील वर्मा पुत्र रामदास वर्मा सा0 गोपीनाथपुर थाना परसरामपुर बस्ती ।
2.रामनेवाज यादव पुत्र सन्तराम यादव सा0 भटिनिया थाना परसरामपुर बस्ती ।
3.वीरेन्द्र वर्मा पुत्र लक्ष्मन वर्मा सा0 अमौली थाना परसरामपुर बस्ती ।
4.राजू पुत्र शौकत अली सा0 मड़रिया थाना परसरामपुर बस्ती ।

बरामदगी का विवरण –
1.23 सिम कार्ड 2. 65 आधार कार्ड
- 18 वोटर आईडी 4. 02 लैपटाप
- 02 प्रिन्टर 6. 01 बायो मैट्रीक मशीन
- 01 लेमिनेटर 01 बण्डल प्लास्टिक रोल।पूछताछ का विवरण –
अभियुक्त सुशील कुमार वर्मा ने पूछताछ में बताया कि मैं वोडा फोन कम्पनी में DSC पद पर कार्यरत हूँ तथा राजू मेरे ही कम्पनी में MD के पद पर कार्यरत है हम दोनो लोग मिलकर अपने क्षेत्र के विभिन्न लोगो से आधार कार्ड व निर्वाचन कार्ड ले लेते है तथा वीरेन्द्र वर्मा द्वारा सहज जन सेवा केन्द्र अमौली में संचालित है,से मिलकर सही आधार कार्ड व निर्वाचन कार्ड का स्केन कर फर्जी आधार कार्ड व निर्वाचन कार्ड पर फोटो /नाम पता बदलकर फर्जी आधार कार्ड व निर्वाचन कार्ड बनाया जाता है । जिसके आधार पर मैं और राजू मिलकर विभिन्न कम्पनीयों के सिम लेकर गलत आधार कार्ड के आधार पर सिम एक्टीवेट किया जाता है । राम नेवाज यादव जिनकी दुकान श्रृंगीनारी में गुरू मोबाइल शॉप के नाम से संचालित है ,से मिलकर हम लोग फर्जी एक्टीवेट सिम बाजार में दोगुने दाम पर बेचते है। उक्त अभियुक्तो के विरुद्ध थाना परसरामपुर में मु0अ0सं0 253/19 धारा 419,420,467,468,471 IPC पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1.प्र0नि0 परसरामपुर श्री शमशेर बहादुर सिंह मय हमराह । - क्राइम ब्रान्च श्री पंकज पाण्डेय
3.हे0का0 कमलेश पाण्डेय,का0 जनार्दन प्रजापति ,का0 हिन्दे आजाद,का0 मनोज कुमार सर्विलांस सेल बस्ती ।

