पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
बस्ती
बीते शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती के आदेश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती के निर्देशन में श्री मान क्षेत्राधिकारी महोदय हरैया जनपद बस्ती के पर्यवेक्षण में जनपद बस्ती में प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर 9द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एक अभियुक्त धारा 60(2)63 exe act के तहत गिरफ्तार किया गया तथा शराब बनाने की भट्टी व 5 कुन्तल लहन नष्ट किया गया।
नाम पता अभियुक्त – भग्गन पुत्र जोखु निवासी ग्राम नेवादा परसरामपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.एस आई राघवेंद्र सिंह
2.हे0 का0 वृषकेतु सिंह
3. म0का0 अन्जु यादव
