श्रवण कुमार पटवा की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर
बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें देख पुलिस वाला किसी व्यक्ति को उसके बच्चे के सामने ही लात घुसा से उसकी पिटाई सरेआम कर रहा है किसी व्यक्ति द्वारा पुलिस की बर्बरता का वीडियो बनाया गया और सोशल मीडिया पर डाल दिया गया इस बात की पुष्टि की गई तो पता चला कि घटना बीते 10 सितंबर की है और सोशल मीडिया पर 11 सितंबर तक पूरी तरह से वायरल हो गया था।

हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा था जिसका संज्ञान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ धर्मवीर सिंह को भी हुआ और त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्होंने दरोगा व सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही।

बीते 12 सितम्बर को मीडिया को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, दिनांक 10-09-2019 को समय 15:00 बजे रिंकू पाण्डेय पुत्र श्री योगेन्द्र पाण्डेय निवासी कुड़जा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर के साथ उ0नि0 श्री वीरेन्द्र मिश्र प्रभारी चौकी सकारपार व मुख्य आरक्षी महेन्द्र प्रसाद द्वारा अभद्र व्यवहार किये जाने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 धर्मवीर सिंह द्वारा जाचोपरांत उ0नि0 श्री वीरेन्द्र मिश्र प्रभारी चौकी सकारपार व मुख्य आरक्षी महेन्द्र प्रसाद को तत्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर लाईन हाजिर कर दिया गया है ।

