ढोल नगाड़ों के बीच बप्पा की विदाई ,सड़कों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब
पर्दाफाश
प्रयागराज
आर0के0 पाण्डेय की रिपोर्ट
जारी (प्रयागराज ) जारी क्षेत्र गणेश विसर्जन की धूम है। ढोल नगाड़ों के बीच गणपति जी की मूर्तियों का विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा है ।
जारी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के कार्यक्रम को देखते हुए जारी पुलिस के पुख्ता इंतजाम किया गया है कई स्थानों पर गणेश चतुर्थी पर घर आए बप्पा की अनंत चतुर्दशी वाले दिन विदाई की जाती है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन बप्पा अपने घर चले जाते हैं। ढोल नगाड़ों के साथ गणपति की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है और उनसे अगले बरस फिर आने की कामना की जाती है। 10 दिनों तक मनाए गए गणेश चतुर्थी के उत्सव का आज आखिरी दिन है। इस उत्सव का खास नजारा महाराष्ट्र में देखने को मिलता है। वैसे तो गणपित विसर्जन गणेश चतुर्थी से डेढ़ दिन, 3 दिन, 5 दिन, 7 दिन या 9 दिन में भी किया जाता है लेकिन अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन करने का खास महत्व माना गया है। भक्तगण मौजूद, कपूर चंद्र अग्रहरि, नीरज कुमार श्रीवास्तव, बाबूजी केसरवानी ,रोहन केशरवानी, शालू गुप्ता, अशोक अग्रहरी ,नितिन अग्रहरी ,ओमी अग्रहरी, गोलू गुप्ता ,आर्यन वर्मा बराती गुप्ता, अमित केसरवानी आदि लोग रहे।
