एनएसएस द्वारा शुआट्स में जल संरक्षण पर सेमिनार आयोजित
पर्दाफाश
प्रयागराज
सैम हिग्गिनबाॅटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय, प्रयागराज के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे जल शक्ति अभियान अन्तर्गत ‘वर्षा जल संचायन एवं भूजल संरक्षण’ विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित की गयी जिसमें जल संचयन करने के विभिन्न तकनीकी सुझावों का आदान-प्रदान हुआ।
मुख्य अतिथि डीन पी0जी0 स्टडीज डा. अर्पन शेरिंग ने एनएसएस कार्यकर्ताओं को जल दूत बताते हुए कहा कि वे गांव-गांव में जाकर ग्रामीणों, किसानों एवं आमजनों को जल संचयन की विभिन्न तकनीक के द्वारा जागरूक कर वर्षा एवं भूजल संरक्षण के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य करें। उन्होंने घरों में पतली छोटी ट्रैन्च, खुली जगह में गढ्ढों व तालाबों आदि के माध्यम से वर्षा जल संचयन के बारे में बताया।
विशिष्ट अतिथि संयुक्त कुलसचिव इंजी0 सी0जे0 वेसली ने भी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
एनएसएस कोआर्डिनेटर डा. रोहित लाल ने कहा कि एनएसएस कार्यकर्ताओं को प्रोत्सातहत करते हुए कहा कि वे भारत सरकार की जनहित की योजनाओं में सक्रिय योगदान दे रहे हैं।
इस अवसर पर विभिन्न निबन्ध, माॅडल प्रजेन्टेशन, वाद-विवाद आदि प्रतियोगितायें हुईं। विजेताओं को डीन प्रो0 अशोक त्रिपाठी एवं डा. सुचित जान सहायक निदेशक शोध ने मेडल एवं प्रमाण पत्र दिया गया। सत्यम केसरी ने बताया कि सेमिनार के सुझाव एवं कार्यक्रम की रिपोर्ट जिलाधिकारी प्रयागराज एवं युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार को भेजी जायेगी। शक्ति सूर्यवशंम व ओ0पी0 वर्मा ने व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम में डा0 डी0के0 बोस, डा. प्रशान्त अंकुर जैन, डा0 सत्येन्द्र नाथ, डा. नीना गुप्ता, डा. मुदिता श्रीवास्तव, प्रक्षोभ डिसूजा, सबैस्टियन जोसफ, डा. रामपाल सिंह,