उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा पौधारोपण
उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा पौधारोपण
पर्दाफ़ाश
प्रयागराज
उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, इलाहाबाद की ओर से श्रीमती ललिता चौधरी, अघ्यक्षा महोदया एवं संगठन की सदस्यों द्वारा रेलगांव कालोनी, सूबेदारगंज स्थित पार्क नम्बर 01 में पौधारोपण (Tree Plantation drive) किया गया। इस अवसर पर पार्क में खेलने आये बच्चों द्वारा भी पौधारोपण कराया गया।
साथ-ही-साथ संगठन द्वारा पार्क में बच्चों के खेलने के लिए पुराने झूलों का मरम्मत एवं कुछ नये झूले लगाये गये, उसका भी शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर सचिव श्रीमती उर्मिला ओझा, कोषाध्यक्षा श्रीमती निरूपमा श्रीवास्तव, श्रीमती नम्रता मिश्र, श्रीमती सत्य लक्ष्मी वल्लुरी, श्रीमती अल्का मेहता, श्रीमती विजयन्ती कुमार, श्रीमती सुप्रिया सिन्हा, श्रीमती कविता तलवार, डा. श्रीमती रितु अग्रवाल एवं गीतांजलि वर्मा के साथ-साथ संगठन की अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं।