पर्दाफाश न्यूज़ टीम
सिद्धार्थनगर
बीते रविवार को सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने अवैध रूप से भारत से नेपाल तस्करी करके ले जाये जा रहे फर्टिलाइज़र(यूरिया)-16 बोरी, और 01 ऑटोरिक्शा के साथ (01) एक भारतीय तस्कर जिसका नाम, मिथिलेश पुत्र रामचरण, गाँव-दूल्हा (दरम्यानी), थाना- मोहाना, जनपद -सिद्धार्थनगर(उ०प्र०) को सीमा स्तम्भ संख्या 544/1(37) के पास गिरफ्तार किया गया ।
सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा के द्वारा यूरिया और ऑटोरिक्शा की कुल कीमत 1,29,264*/- रूपए आकी गई । जब्ती के सामान व तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया ।
इस दौरान 43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ककरहवा की गस्ती पार्टी में मुख्य आ०/सा० पंचानन किस्कु, मुख्य आ०/सा० जन्द्रजीत पासवान, आरक्षी कमलेश यादव शामिल रहे।
43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवान भारत नेपाल सीमा पर होने वाले अपराधों और तस्करी की रोकथाम के लिये गस्ती ,नाका , सघन चेकिंग के द्वारा नियमित रूप से निरन्तर प्रयासरत है। जिससे कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाले अपराधों और तस्करी की रोकथाम किया जा सके ।
