पर्दाफाश न्यूज टीम
बस्ती
बस्ती जनपद के हरैया विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काशीपुर में टीकाकरण व अन्य जांच हेतु उपयुक्त सुविधाओं का घोर अभाव रहता है जिसके चलते केन्द्र पर आने वाली महिलाओं व बच्चियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है यह जानकारी मिलने पर कल दिन बुधवार 04/09/2019 को मैं हकीकत जानने पहुंचा तो बात सच निकली उक्त के सम्बन्ध में ए.एन.एम.से पूछने पर उन्होंने बताया कि भईया अधिकारी हमें जहां जैसे कहेंगें हम उसी अनुरूप काम करेंगें यदि आवश्यक कुर्सी मेज उपलब्ध नहीं है तो टीकाकरण घर तो होगा नहीं ग्यात हो कि स्वास्थ्य केंद्र पर नियुक्त फार्मासिस्ट द्वारा टीकाकरण हेतु एक कुर्सी व बेंच उपलब्ध कराते हुए हॉस्पिटल के बाहर पोर्च के नीचे टीकाकरण का कार्य संपन्न कराया जाता है फलतः जहां ए.एन.एम. के अलावां शेष स्वास्थ्य कार्यकर्तियों व टीकाकरण हेतु आने वाली महिलाओं व बच्चों को जमीन पर बैठना पड़ता है वहीं टीकाकरण में प्रयुक्त वैक्सीन को खुले में वह भी धूप में रखने से खराब होने का डर भी रहता है तथा गर्भवती महिलाओं व अन्य आन्तरिक समस्याओं से ग्रस्त महिलाओं व बच्चियों के शारीरक जांच में असुविधा होती है यह अव्यवस्था उन परिस्थितियों में है जबकि अस्पताल के अंदर कमरे खाली रहते हैं इतना ही नहीं क्षेत्रीय ग्रामीणों से जानकारी मिली है कि 2:00 बजे के बाद टीकाकरण हेतु उपलब्ध एक कुर्सी व एक बेंच भी फार्मासिस्ट द्वारा अंदर रखवा कर स्वास्थ्य केंद्र पर ताला जड़ दिया जाता है जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 24 घंटे किसी न किसी की ड्यूटी अनिवार्य होती है ऐसे में मरीजों व स्वास्थ्य कार्यकर्तियों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है
आयें कल प्रातः 9 बजे प्रभारी चिकित्साधिकारी व उपजिलाधिकारी हर्रैया से मिलकर जनहित में आवश्यक बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की मांग करें।
