आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
संगम सर्विस स्टेशन जवाहर लाल नेहरू रोड (कमला भवन के सामने, जार्ज टाउन)पर फिर से आटो एलपीजी की सुविधा शुरू हो गयी है। इण्डियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड ने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। आटो एलपीजी एक स्वच्छ आटोमैटिक ईधन है जो कि पेट्रोल एवं डीजल दोनो से बहुत सस्ता है। इससे नाइट्रोजन आक्साइड का उत्सर्जन भी बहुत कम होता है। इससे गाडी और पर्यावरण को बहुत अधिक फायदा होता है। पेट्रोल का दाम 73.91 रुपये, डीजल का मूल्य 65.54.रुपये और एलपीजी का दाम 37.75 रुपये है। ऐसे में एलपीजी का दाम सबसे कम होगा।