आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
स्कूल आॅफ फिल्म एण्ड मास कम्युनिकेषन, सैम हिग्गिनबाॅट्म विश्वविद्यालय नें आपनी आने वाली दो शार्ट फिल्मों के पात्रों के चयन के लिए आज दिनांक 6 सितम्बर 2019 को आॅडिशन का आयोजन किया। जिसमें प्रयागराज शहर के प्रतिभाशाली कलाकारों ने बड़े उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
आॅडिशन सुबह 10 बजे स्कूल आॅफ फिल्म एण्ड मास कम्युनिकेशन के शूटिंग फलोर पर शुरू हुआ, इसकी शुरूआत स्कूल डीन डाॅ0 आशीष एलेक्जेंडर ने प्रार्थना से हुई। एस0एफ0एम0सी0 के एसोसिएट प्रोफेसर डा0 राहत खान ने बताया कि यह दोनों फिल्में समाजिक कुरितियों पर आधारित हैं तथा इनमें दर्शाकों के लिए मनोरंजन के साथ-साथ समाज की कड़वी सच्चाई से रूबरू कराएगी।
यह फिल्म एसोसिएट प्रोफेसर डा0 राहत खान एवं सहायक प्रोफेसर श्री राममणि त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में बन रही है, तथा इसका निर्देशन फिल्म मेेकिंग एण्ड मास कम्युनिकेशन के छात्र अदित्य मिश्रा एवं लवकुश गुप्ता कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग सितम्बर माह में की जायेगी।