आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
2 सितम्बर से 5 सितम्बर तक करनैल सिंह स्टेडियम में अखिल भारतीय रेलवे मुक्केबाजी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में उत्तर मध्य रेलवे के मुक्केबाजों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 4 पदक (1 रजत और 3 कांस्य) जीते।
अखिल भारतीय रेलवे मुक्केबाजी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के दौरान 56 किलोग्राम की प्रतियोगिता में श्री गौरव बिधूड़ी ने रजत पदक, 60 किलोग्राम की प्रतियोगिता में क्रमशः आशीष गौतम एवं संदीप ने कांस्य पदक तथा 75 किलोग्राम की प्रतियोगिता में मोहित पंघाल ने कांस्य पदक जीता।
अखिल भारतीय रेलवे मुक्केबाजी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में श्री मनीष जयसवाल को सर्वश्रेष्ठ जज का अवार्ड प्रदान किया गया। श्री मनीष जयसवाल इलाहाबाद मण्डल में गार्ड के पद पर कार्यरत हैं। जिन्हे रेलवे बोर्ड द्वारा ऑल इंडियन रेलवे बॉक्सिंग चैंपियनशिप के जज के रूप में नामांकन किया गया।
विजेताओं को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री राजीव चौधरी ने बधाई देते हुए कहा कि हमारे मुक्केबाजों पर हमे गर्व है और हमें उम्मीद है कि भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी इसी प्रकार बेहतर प्रदर्शन करेंगे। महाप्रबंधक महोदय ने श्री मनीष जयसवाल को भी बधाई दी।