पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
सिद्धार्थनगर
बीते शनिवार को सीमा चौकी बजहा व उत्तर प्रदेश पुलिस चौकी बजहा के जवानों ने अवैध रूप से नेपाल से भारत तस्करी करके लाये जा रहे नेपाली शराब तथा 01 मोटरसाइकिल जिसकी कीमत पुलिस थाना कपिलवस्तु द्वारा 54,000/- रुपये आकी गई के साथ (01) एक भारतीय नागरिक जिसका नाम राजू कुमार पुत्र रामजीत कुमार गांव-बरगदी ,थाना-कपिलवस्तु,जनपद -सिद्दार्थनगर (भारत)को सीमा स्तम्भ संख्या 552/1/(48) के पास भारतीय क्षेत्र में गिरफ्तार किया । जब्त किए गए प्रतिबंधित सामान के साथ तस्कर को पुलिस थाना कपिलवस्तु को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया ।
इस दौरान 43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बजहा की गस्ती पार्टी में सहायक उप-निरीक्षक/सा० अमन कुमार, आरक्षी कमलेश कुमार व पुलिस पार्टी में उपनिरीक्षक जालंधर प्रसाद, मुख्य / आरक्षी मोती लाल शामिल रहे।
