आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
सोमवार को महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे राजीव चौधरी ने अपने नई दिल्ली दौरे के अवसर पर शिवाजी ब्रिज रेल परिसर मे नवनिर्मित रेल अधिकारी विश्राम गृह का शुभारंभ किया। ज्ञात हो कि, रेल प्रशासन विभिन्न स्थानों पर अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सुविधा के लिए विश्राम गृह की सुविधा उपलब्ध कराता है ताकि, अधिकारिक दौरों पर जाने वाले रेलकर्मियों को ठहरने में असुविधा ना हो और वो अपना पूरा ध्यान निर्धारित लक्ष्यों की ओर दे सकें।
इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री राजीव चौधरी उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि, इस नए विश्राम गृह से सभी दिल्ली आने वाले अधिकारियों को बहुत सुविधा होगी। इस विश्राम गृह का निरीक्षण करते हुए श्री चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश भी दिए।
इस स्थान पर नए रेल अधिकारी विश्राम गृह को महाप्रबंधक महोदय के निर्देशानुसार आगरा मंडल द्वारा निर्मित कराया गया है। रु 35 लाख की लागत से बने इस विश्राम गृह में आवश्यक सुविधायुक्त कुल 7 वातानुकूलित कमरे हैं । यह विश्रामगृह दिल्ली में उत्तर मध्य रेलवे परियोजना इकाई के पुराने कार्यालय के स्थान पर निर्मित किया गया है।
इस अवसर महाप्रबंधक महोदय के साथ मंडल रेल प्रबंधक, आगरा श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-प्रथम , आगरा श्री प्रकाश उपाध्याय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।