पंकज चौबे की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर
बीते मंगलवार को सीमा चौकी अलिगढ़वा के जवानों ने अवैध रूप से भारत से नेपाल तस्करी करके ले जाए जा रहे बोलेरो गेयर बॉक्स -06Nos, साईकिल- 02Nos के साथ (01) एक भारतीय नागरिक जिसका नाम, मोहम्मद इरशाद ,पुत्र मोहम्मद इस्लाम, गाँव-रेहरा, थाना- कपिलवस्तु ,जनपद -सिद्धार्थनगर (उ०प्र०)को सीमा स्तम्भ संख्या 549(44) के पास गिरफ्तार किया । सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा के द्वारा तस्करी किए जा रहे बोलेरो मोटर पार्ट्स और साईकिल की कीमत 2,42,000/- रूपए आकी गई। जब्त किए गए प्रतिबंधित सामान के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया ।
इस दौरान 43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ककरहवा की गस्ती पार्टी में उप-निरीक्षक/सा० श्याम लाल, मुख्य/आरक्षी पी० चंद्रशेखर,आरक्षी रिपेन्द्र सिंह, आरक्षी राकेश कुमार सिंह शामिल रहे। 43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवान भारत नेपाल सीमा पर होने वाले अपराधों और तस्करी की रोकथाम के लिये गस्ती, नाका, सघन चेकिंग के द्वारा नियमित रूप से निरन्तर प्रयासरत है। जिससे कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाले अपराधों और तस्करी की रोकथाम किया जा सके ।
