आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
अपनी लेखनी और वाणी से जादू बिखरने वाले तथा आध्यात्मिकता को एक नए स्वरूप में पेश कर लोगो में पढ़ने का अलख जगाने वाले प्रोफेसर दिनेश गुप्ता – आनंदश्री को उनकी पुस्तक ” दैनिक जीवन मे भगवद गीता ” पुस्तक के लिए साहित्य गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह समारोह पुणे में 11 अगस्त को होना था लेकिन बाढ़ तथा यातायात सुव्यवस्थित न होने के कारण 18 अगस्त 19 को मुंबई के करीब कल्याण के शीतल एकेडमी के सभागृह में यह कार्यक्रम तथा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था।
आनंदश्री को यह सम्मान AVUHHAMAB federation के कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ मधुसूदन घाणेकर तथा संकल्प प्रतिष्ठान के डॉ राज परब के द्वारा सम्मानित किया गया।
आनंदश्री ने इस कार्यक्रम में अपने वक्तव्य से सभी का दिल जीत लिया तथा उन्होंने सभी चयन समिति का धन्यवाद कहा।