आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
केन्द्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में श्री राजीव चौधरी, महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा एच.डी.यू. वार्ड का उद्घाटन किया गया।

ज्ञात हो कि, हाई डिपेंडेंसी यूनिट (HDU) को स्टेप-डाउन, प्रोग्रेसिव और इंटरमीडिएट केयर यूनिट भी कहा जाता है। एचडीयू ऐसे वार्ड हैं जिनमे ऐसे मरीज रखे जाते हैं जिन्हे सामान्य वार्ड से अधिक गहन अवलोकन, उपचार और नर्सिंग की आवश्यकता होती है, लेकिन आई सी यू से कम की आवश्यकता होती है। इस 12 बेड के वार्ड के चालू होने से गंभीर रोगियों की बेहतर देखरेख एवं उपचार संभव होगा। इससे आई.सी.यू. एवं साधारण वार्ड के कर्मचारियों पर भी दबाव घटेगा एवं वहॉं के मरीजों को बेहतर सेवाएं मिल सकेगी।

श्रीमती ललिता चौधरी, अध्यक्षा, उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, (मुख्यालय) ने इस अवसर पर केन्द्रीय चिकित्सालय में एक क्रिटिकल केयर एम्बूलेंस का उद्घाटन किया, जिसमें सभी तरह के जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध है। इसमें गंभीर रूप से पीडि़त रोगियों को लाने एवं ले जाने में सुविधा होगी। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री अरुण मलिक, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक, डॉ0 आनंद टण्डन, सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष, श्री अमिताभ, मंडल रेल प्रबंधक एवं डॉ0 विनीत अग्रवाल चिकित्सा निदेशक, केन्द्रीय चिकित्सालय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर अध्यक्षा, उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, एवं संगठन की अन्य सदस्याओं ने रेलवे अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की हाल -चाल जाना और उनको उपहार एवं फल आदि वितरित किए।

इस अवसर पर श्री राजीव चौधरी, माननीय महाप्रबंधक महोदय ने एच.डी.यू. वार्ड को उद्घाटन पर 50000/- रु0 का इनाम घोषित किया।
