पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
बस्ती
शनिवार को हर्रैया के तपसीधाम सूबे के मुखिया के आगमन को देखते हुए जिस तरह चार चार हैडकांस्टेबल समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय के घर व स्कूल पर कल दोपहर से ही लगाकर उन्हें नजरबंद कर लिया गया, बाद में उनके बढते समर्थकों को देखते हुए भारी पुलिस बल के साथ हर्रैया थान्हे पर ले जाया गया जबकि वो महज जनहित में जनपद में स्थापित दो टोल में से एक टोल हटाने व प्रमुख चौरहों पर अण्डरपास निर्माण कराने व स्कूल तथा छात्र हित में बढे बोर्ड शुल्क को वापस लेने हेतु समर्थकों संग एक ग्यापन देने वाले थे।

इसे सत्ता का दुरूपयोग करार देते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि सरकार जनसेवी व जनता के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है सरकार का यह रवैया लोकतंत्र का दमन व मौलिक अधिकारों का हनन करने वाला है सूबे के मुखिया गुप्त कार्यक्रम के जरिये जनपद में प्रवेश कर अपनें नुमाइंदों से जयकारे भले लगवा ले पर उनका यह कृत्य जनभावना के विरुद्ध है ऐसे में हमने काला झण्डा लहराकर अपना विरोध दर्ज कराया है उन्हें सबकी बात सुननी समझनी चाहिए व जनहित में काम करना चाहिए इस मौके पर सुनील पाण्डेय राजेश चौधरी विवेक पाण्डेय अतुल पाण्डेय गुड्डू चौधरी बैजनाथ शुक्ल पप्पू यादव पवन कुमार बर्मा मोनू बर्मा अखिलेश चौधरी साहबराम गौतम हीरालाल गौतम नेबूलाल गौतम बाबूलाल गौतम उमानाथ द्विवेदी विजय चौहान प्रभात शुक्ला सत्यम शुक्ला सहित दो दर्जन से अधिक समर्थक मौजूद रहे।
