पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
स्वतंत्रता दिवस के दिन एस.एस.बी. टीमों की सक्रियता ने एक बार फिर तस्करों के मनसूबों पर पानी फेर दिया। एस.एस.बी. टीम ने शोहरतगढ़ क्षेत्र के जुगडिहवा चौराहे से 680 किलो नेपाली मटर दाल व 170 किलो नेपाली मटर लदी बोलोरो पिकअप पकड़कर उस पर कष्टम एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

उक्त की जानकारी देते हुए एस.एस.बी. उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना थी कि 15 अगस्त के दिन शोहरतगढ़ से भारी मात्रा में मटर, दाल बढ़नी जायेगा, जिस पर अमल करते हुए संयुक्त रूप से नाकाबन्दी की गयी। नाकाबन्दी और वाहन चेकिंग के दौरान यू.पी.55टी.2534 बोलोरो पिकअप से 680 किलो नेपाली मटर दाल व 170 किलो नेपाली मटर बरामद की गयी। 680 किलो नेपाली मटर दाल की कीमत 37400 तथा 170 किलो नेपाली मटर की कीमत 8500 व बोलोरो की कीमत 260000 आंकी गयी। टोटल अनुमानित वैल्यु 305900 के साथ नेपाली मटर, दाल को कष्टम को सुपुर्द कर दिया गया। बोलोरो पिकअप चालक ने अपना नाम रवि कुमार गुप्ता पुत्र विजय प्रकाश निवासी ग्राम व पोस्ट कठेला बाजार, थाना ढेबरूआ, सिद्धार्थनगर बताया तथा युवक ने कहा कि वह उक्त नेपाली मटर शोहरतगढ़ के सन्नी किराना स्टोर, शोहरतगढ़ के यहां से लाया हुंँ।

इसके साथ ही एस.एस.बी. उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि उक्त नेपाली मटर के विषय में युवक कोई बैध कागजात नहीं दिखा लाये। इस दौरान संयुक्त रूप से एस.एस.बी. निरीक्षक अमरलाल सोनकरिया, नीलेश कुमार सिंह, सोमनाथ माझी, एस. जगदीश ओरान, सोनू सोनकर, अखिलेश कुमार, चालक प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहें।