मनोज शुक्ला की रिपोर्ट
बढ़नी, सिद्धार्थनगर
बढ़नी ब्लॉक संसाधन केंद्र अंतर्गत प्रार्थमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय झरुआ पर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। ध्वजरोहण उपरांत बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि प्रस्तुत किया गया तथा बच्चो मे पुरस्कार आदि भी वितरण किया गया।

इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी बढनी अभिमन्यु जी, रमाशंकर गुप्ता जी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, हरिशंकर विकल जी प्रधानाचार्य पूर्व माध्यमिक विद्यालय, गणेश मिश्रा जी प्रधानाचार्य प्रार्थमिक विद्यालय, कु० मनी श्रीवास्तव जी शिक्षिका, ग्राम प्रधान मल्हू यादव, योगेन्द्र जायसवाल ने अपने विचार व्यक्त किये व कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिनोद कुमार जायसवाल, दीनानाथ जायसवाल, धर्मेन्द्र जायसवाल, श्रीमती तारामती, अनिता, राधा, आदि रसोइया व समस्त ग्राम वासी गण मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा नेता योगेन्द्र जायसवाल ने सभी राष्ट्रवादी भाईयों बहिनो को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।
