पर्दाफाश न्यूज़ टीम
बस्ती
जनपद के विक्रमजोत ब्लॉक स्थिति बाढ व कटान प्रभावित गांवों में बोल्डर गिराने व समस्या के स्थाई हल हेतु समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी के आन्दोलन को उच्चाधिकारियों द्वारा मंगलवार को समाप्त कराने के दूसरे दिन बचाव कार्य में लगे अधिकांश अधिकारी व कर्मचारी नदारद नथर आये बोल्डर या ईंट भी नहीं आया फलतःकाम पर आये चंद मजदूर ताश खेलते नजर आये इस बीच घाघरा का कटान निरन्तर जारी रहा ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे चन्द्रमणि पाण्डेय ने न केवल प्रसासन विरोधी नारे लगाये अपितु बाढ खण्ड के कृत्यों से जिलाधिकारी बस्ती सहित अन्य अधिकारियों को अवगत कराया मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी बस्ती ने शुक्रवार 16अगस्त को प्रातः 9 बजे बाढ खण्ड के अधिकारियों कल्याणपुर के प्रधान व समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी को कलेक्ट्रेट सभागार टेबल वार्ता के लिए बुलाया है ग्यात हो प्रसासन की लापरवाही के चलते कल श्री पाण्डेय के नेतृत्व में दर्जनों नवयुवक घाघरा में जलसमाधि लेने जा रहे थे प्रसासनिक अधिकारियों द्वारा तीन दिनों में समस्या समाधान का आश्वासन दिये जाने पर आन्दोलन स्थगित करते हुए ग्रामीणों संग सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी गई थी आज विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से श्री पाण्डेय के अलावां राजबहादुर शर्मा, अभिषेक शर्मा, पवन यादव,लालचन्द्र यादव,कमलाकांत पाण्डेय, हेमन्त पाण्डेय, जितेंद्र सिंह,राजेश निषाद, गौरव पाण्डेय, प्रमोद तिवारी, हनुमान बर्मा, बृजेश यादव,मयंक सोनी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
