पर्दाफाश न्यूज़ टीम
लखनऊ
मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 व 35ए खत्म करके उसके भारत मे पूर्ण विलय को समाजसेवी अधिवक्ता आर0के0पाण्डेय ने अगस्त क्रांति बताया है।

आज प्रयागराज के नैनी में अपने लोगों के साथ जश्न मनात्व हुए आर0के0पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि आजाद भारत मे विलय के लिए 1947 में जम्मू कश्मीर के तत्कालीन राजा हरि सिंह ने बिना शर्त भारत सरकार से हस्ताक्षरित समझौता किया था परन्तु बाद में मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति के थे प0 जवाहर लाल नेहरू ने अनुच्छेद 370 व 35ए के जरिये इसे विशेष राज्य बनाया था जिसमे सबसे दुखद बिंदु इस राज्य में भारतीय संविधान का लागू न होना व अलग संविधान के कारण एक ही देश मे दो संविधान, दो विधान व दो निशान की व्यवस्था बन गई थी जिसे अपने अगस्त क्रांति से आज मोदी सरकार ने सुधार दिया है।
