पर्दाफाश न्यूज टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
पी0डब्लू0डी0 की मनमानी से आजिज होकर पीड़ित गोपी चन्द रूंगटा ने जिलाधिकारी से फरियाद की है। अपने प्रार्थना पत्र का उल्लेख करते हुए फरियादी ने लिखा कि गोपी चन्द रूंगटा पुत्र स्व0 श्री शंकर प्रसाद रूंगटा वार्ड नं0 10 नगर पंचायत शोहरतगढ़, जनपद- सिद्धार्थनगर का निवासी है। प्रार्थी के नाम ग्राम गड़ाकुल, तप्पा बरहो में स्थिति गाटा संख्या 452क/0.031, 456क/0.004, 458क/0.003, 465क/0.004, 466क/0.001, 467ख/0.035, 474क/0.079, 459क/0.080हे0 भूमि सहसंक्रमणीय भूमिधर के रूप में अंकित है। प्रार्थी के उक्त गाटों में एनएच विभाग द्वारा अबैध अतिक्रमण कर लिये हैं। मौके पर शोहरतगढ़ -सनई मार्ग अभिलेख में 16.5 फुट है। मौके पर उक्त मार्ग पर 24 फिट पर डामर पड़ा हुआ है, जिस पर आवागमन सुचारू रूप से होता चला आ रहा है। एच.एच. विभाग द्वारा उपरोक्त मेरे गाटों में 20 फुट पर पत्थर गाड़ दिये है, जिस पर प्रार्थी को अर्पूतीय क्षति हो रही है।
फरियादी ने जिलाधिकारी से प्रार्थना की कि प्रार्थी के उक्त नम्बरानो को मौके पर जांचकरके न्यायसंगत कार्यवाही करने की कृपा करें, जिससे प्रार्थी को किसी प्रकार की क्षति न होने पावे। प्रार्थी श्रीमान् जी का सदैव आभारी रहेगा। अब देखना यह है कि शिकायतकर्ता के शिकायत पर कब तक कार्यवाही होगी।
