पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ के शिक्षक सभागार में शैक्षिक सत्र 2019-2020 के लिए शिक्षक संघ की कार्यकारिणी का गठन सौहार्दपूर्ण माहौल में गठित हुआ। शिक्षक संघ के सभी पदों पर निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हुआ।

अध्यक्ष पद पर डॉ अरविन्द कुमार सिंह विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग, उपाध्यक्ष पद पर डॉ सुशील कुमार विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र, महामंत्री पद पर डॉ अरविंद सिंह विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र, संयुक्त मंत्री पद पर डॉ अखिलेश शर्मा प्राणिविज्ञान विभाग तथा कोषाध्यक्ष पद पर डॉ अमित सिंह विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। इस प्रगतिशील कार्यकारिणी के गठन पर डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ मुकेश कुमार, डॉ वी के सिंह, डॉ यू एस यादव, डॉ राम किशोर ने शुभकामनाएं ज्ञापित किया।